Friday, November 22, 2024

Mamata Banerjee पर हमले की साजिश, whatsapp पर बना रहे थे रणनीति, तीन गिरफ्तार, पूछताछ शुरू

Mamata Banerjee पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना के बाद देशभर में माहौल खराब है। इधर, कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की साजिश को पुलिस ने रोकने में कामयाबी पाई है। दरअसल,  Whatsapp में “वी वांट जस्टिस” नाम का ग्रुप बनाकर आरजी कर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee के आवास पर हमला करने की साजिश रच रहे तीन युवाओं को हिरासत में लिया गया है।  पकड़े गए ग्रुप क्रिएटर का नाम स्वागत चटर्जी, ग्रुप एडमिन अरिजित दे और ऑडियो क्लिपिंग ग्रुप में भेजने का आरोपी शुभम सेन शर्मा बताया गया है।

यह भी पढ़ें : Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या

Mamata Banerjee कैसे हुआ खुलासा

पुलिस सूत्र बताते हैं कि, उन्हें खबर मिली थी कि आरजी कर की घटना के बाद राज्य सरकार के उदासीन रवैए के खिलाफ कुछ युवक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। यह गिरोह सीएम आवास पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। इस ग्रुप में 363 मेंबर को जोड़ा गया है। Mamata Banerjee यहां जो पोस्ट किया जा रहा है, उससे समाज में अशांति फैलने का खतरा फैलने की आशंका है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने ग्रुप के क्रिएटर, ग्रुप एडमिन समेत तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस ग्रुप में 363 मेंबर में जिन्होंने अपनी राय ग्रुप में पोस्ट किया है, उन्हें नोटिस भेज कर लालबाजार में पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी देखें : Naxal in cg: नक्सलियों ने की हेड कॉन्स्टेबल के भाई की हत्या, मुखबिरी के शक में 7 दिन में तीन युवकों की हत्या

पुलिस सूत्र बताते हैं कि, व्हाट्सएप में ग्रुप बनाकर सीएम आवास के निकट कालीघाट में कहां इकट्ठा होना है, इस बारे में ऑडियो क्लिप जारी कर पूरी प्लानिंग की गई थी। इसके बाद सीएम आवास Mamata Banerjee के बाहर घेराव फिर हमला करने को लेकर ग्रुप में प्लानिंग की जा रही थी। जिस जानकारी के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets