Friday, November 22, 2024

Government liquor shop: शहर के गंगापुर स्थित शराब दुकान का होगा ट्रांसफर, नई जगह तय, अब शौकीनों को जाना पड़ेगा यहां

Government liquor shop: स्थानीय रहवासियों के कई विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय विधायक ने की शराब दुकान को स्थानांतरित करने की पहल

अंबिकापुर। Government liquor shop: शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का जल्द ही स्थानांतरण होनेवाला है। इसके लिए जगह भी तय कर ली गई है। आने वाले 15 से 20 दिनों मे दुकान (Government liquor shop) भी बनकर तैयार हो जाएगी, क्योंकि निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है। इसके बाद गंगापुर स्थित शराब दुकान को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्थानीय विधायक की पहल पर यह संभव होता दिख रहा है, क्योंकि पूर्व में इसे हटाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।

हम आपको बता दें कि सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान (Government liquor shop) शहर के बस स्टैंड से लगे गंगापुर में स्थित है, जबकि गंगापुर में ही रोजगार कार्यालय भी है। ऐसे में वहां पंजीयन कराने काफी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्रों के अलावा छात्राएं भी पहुंचती हैं।

इस दौरान कई बार लड़कियों पर छींटाकशी भी की जा चुकी है। इसे लेकर छात्र और स्थानीय लोगों द्वारा शराब दुकान (Government liquor shop) को वहां से हटाने कांग्रेस की सरकार में कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बावजूद सरकारी शराब दुकान वहां से नहीं हट पाई है।

विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल से शराब दुकान को शिफ्ट करने की मांग की गई थी, इस पर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनते ही शराब दुकान (Government liquor shop) ko स्थानांतरित किया जाएगा।

विधायक ने जनता को किया गया यह वादा लगभग पूरा कर दिया है। आने वाले 15 से 20 दिनों में गंगापुर स्थित सरकारी शराब दुकान को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Also Read: Viral video: कार में खुलेआम शराब पीता हुआ शख्स बोला- मैं मंत्री का जेठ हूं, मेरा कोई थाना कुछ नहीं कर पाएगा, हुआ भी ऐसा ही, TI को छोड़ना पड़ा, प्रभारी का हुआ तबादला

Government liquor shop: बिशनपुर में बन रही है नई शराब दुकान

गंगापुर से सरकारी शराब दुकान (Government liquor shop) को शहर के बिशनपुर में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह भी तय कर लिया गया है और दुकान निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

दुकान का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द शराब दुकान को वहां शिफ्ट किया जा सके। यानी कि अब शराब के शौकीनों को गंगापुर की जगह बिशनपुर में शराब लेने जाना पड़ेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets