Sunday, November 24, 2024

Aatmanand school में पढ़ने वाले 8 वीं के छात्र की मौत, स्कूल से घर जाते वक्त बिगड़ी तबीयत, जब अस्पताल पहुंचे माता-पिता तो थम चुकी थी सांसें

Aatmanand school दुर्ग जिले में 8 वीं के छात्र की स्कूल से घर जाते समय तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। छात्र धमधा विकासखंड के अहिवारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आठवीं का छात्र था। मृतक 13 वर्षीय छात्र रोशन, पिता खेम प्रसाद ग्राम कोडिय़ा का रहने वाला था। वह दिन गांव से एक निजी वाहन में सवार होकर अहिवारा आत्मानंद स्कूल में पढ़ने के लिए आता था।

यह भी पढ़ें : Breaking News: नगरीय प्रशासन विभाग ने कई अधिकारियों-कर्मचारियों का किया ट्रांसफर, देर रात आदेश जारी, जानिए, आपके शहर से किसका हुआ तबादला

Aatmanand school case

मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही छात्र बाहर निकला अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। रास्ते में ही गाड़ी रुकवाकर उल्टी किया। ड्राइवर ने छात्र को पानी पिलाया और नंदिनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।Aatmanand school आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे और छात्र के मौत की खबर सुनकर रोने लगे। मृतक के पिता ने स्कूल प्रबंधन को यह भी बताया कि उसके बेटे को विगत दस दिनों से पीलिया की शिकायत थी। जिसका उपचार भी चल रहा था।

Aatmanand school रोज की तरह आया था स्कूल

स्वामी आत्मनांद स्कूल के प्राचार्य उत्तम साहू ने बताया कि बच्चा रोजाना की तरह स्कूल आकर फस्र्ट बेंच में बैठकर पढ़ाई करता था। मंगलवार को छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए निकला तो ड्राइवर को तबीयत खराब होने की जानकारी दी और दो बार उल्टी किया।Aatmanand school ड्राइवर ने सीधे अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों से छात्र का इलाज कराया। हमे भी 12.30 को अस्पताल से तबीयत बिगडऩे की खबर आई थी। हम तत्काल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने छात्र की मौत होने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें : Brutal murder in CG: जमीन विवाद में 7 सगे भाई थे एक-दूसरे के खून के प्यासे, 2 भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर Aatmanand school स्टाफ़ भेजा गया। मृतक छात्र के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में अधिक जानकारी मिल पाएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets