Friday, November 22, 2024

Latest crime news: गंदा वीडियो बनाकर युवती को भेजा, वायरल कर देंगे कहकर रुपए भी ले लिए, नहीं सह सकी टॉर्चर, की आत्महत्या

Latest crime news: रुपयों के लिए युवक बार-बार कर रहे थे फोन, दुकानदार से 10 हजार रुपए उधार लेकर उसी से कराया आरोपियों के खाते में ट्रांसफर, बोली- मेरे पापा से ले लेना पैसे, घर पहुंचा तो गायब थी युवती

अंबिकापुर। Latest crime news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को बिहार के एक नाबालिग समेत 2 युवकों ने इतना ब्लैकमेल किया कि उसे अपनी जान देनी पड़ी। दरअसल युवकों ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की, फिर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे भेजा। यह देख युवती शर्मसार हो गई। फिर युवकों ने कहा कि वे ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Latest crime news) कर देंगे। इसके बदले उन्होंने युवती से रुपयों की डिमांड शुरु कर दी। एक-दो बार रुपए देने के बाद युवती इतना परेशान हो गई कि उसने मौत का रास्ता चुन लिया। मामले में पुलिस ने बिहार से नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकेरी निवासी 20 वर्षीय युवती सरस्वती से बिहार के 2 युवाओं ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। इसके बाद उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और उससे फोटो व वीडियो (Latest crime news) मंगा लिए। इसके बाद एडिट कर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेजा।

Latest crime news

युवती यह देखकर डर गई। उसने युवकों से पूछा तो उन्होंने उसे धमकी (Latest crime news) दी कि वे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे, वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएगी। इसके बाद उन्होंने युवती को ब्लैकमेल कर रुपए मांगना शुरु किया।

Also Read: Surajpur police in Action: बिश्रामपुर में जुए के फड़ पर Police का छापा, ACB का 1 हेड कांस्टेबल और जनपद सदस्य गिरफ्तार

उधार लेकर दिए 10 हजार रुपए

युवकों द्वारा फोन कर बार-बार युवती से रुपयों की मांग की जा रही थी। इससे परेशान युवती ने 14 मार्च को डांडग़ांव स्थित एक परिचित दुकानदार के पास पहुंची। उसने कहा कि उसका भाई कहीं फंस (Latest crime news) गया है, उसके लिए 10 हजार रुपए एक नंबर पर ट्रांसफर करना है। आप ये पैसे मेरे पापा से ले लेना। इस पर दुकानदार ने 10 हजार रुपए युवती द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दिए।

Also Read: Akshat agrawal murder case: पुलिस पर दबाव बढ़ा, पिता बोला- गायब हैं अक्षत के 12-15 लाख रुपए, 3 दिन की रिमांड पर आरोपी

Latest crime news: दुकानदार घर पहुंचा तो गायब थी युवती

दूसरे दिन अपने 10 हजार रुपए लेने दुकानदार उसके घर पहुंचा तो पता चला कि वह तो 14 मार्च से ही घर से गायब है। उसके पिता ने उदयपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच 18 मार्च को गांव से लगे केराढोढ़ा जंगल में उसकी फांसी पर लटकती लाश 9Latest crime news) मिली थी।

Latest crime news

दुकानदार से पुलिस ने किया संपर्क

इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने दुकानदार से उक्त मोबाइल नंबर लिया, जिसपर उसने रुपए ट्रांसफर किए थे। खाते की जांच करने पर वह बिहार के युवक का निकला। इसके बाद समझ में आया कि युवती को ब्लैकमेल कर ठगा जा रहा था। दुकानदार ने भी बताया कि उस दिन युवती काफी परेशान थी।

Also Read: Instagram crime: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनाते थे लड़कियों के “Dirty Picture”, फिर सोशल मीडिया पर करते थे वायरल, जब 1 युवती को बनाया शिकार तो हुए गिरफ्तार

Latest crime news: नाबालिग समेत 2 आरोपी बिहार से गिरफ्तार

पुलिस मोबाइल नंबर व अकाउंट नंबर के आधार पर बिहार पहुंची। यहां से उसने एक नाबालिग व उसके सहयोगी बेतिया जिले के पश्चिमी चंपारण, मझोलिया थाना निवासी ग्राम गढ़वा भोगारी के वार्ड नंबर 12 सरफराज खान पिता मेहंदी हसन 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 306, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल (Latest crime news) भेज दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets