Thursday, December 26, 2024

Horrifying incident: NSUI के युवा नेता ने रात 12 बजे भाई को किया था फोन, लेकिन नहीं कर पाया रिसीव, सुबह बीच सड़क पर लहूलुहान मिली लाश

Horrifying incident: आधी रात घर लौटने के दौरान हुआ हादसे का शिकार, सुबह लोगों ने देखा शव, अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़, आंखें हुई नम

सूरजपुर। Horrifying incident: एनएसयूआई के एक युवा नेता की शनिवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका शव सुबह लहूलुहान हालत में उसके गांव में ही बीच सड़क पर मिला। चेहरा खून (Horrifying incident) से सना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि युवक बाइक समेत चेहरे के बल सड़क पर गिर गया होगा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी। हादसे (Horrifying incident) से पूर्व उसने अपने भाई को फोन भी किया था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर पाया था। उसे क्या पता था की यह उसके भाई की आखिरी कॉल साबित होगी।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी अनुराग यादव पिता राजेश यादव 27 वर्ष एनएसयूआई भटगांव विधानसभा का पूर्व महासचिव व युवा यादव समाज का जिला पदाधिकारी था। वह शनिवार की शाम घर से निकला था।

Horrifying incident

देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा (Horrifying incident) to परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। इसके बाद घर वालों ने उसे फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं पाया। कुछ देर बाद उसने अपने भाई के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन किसी वजह से वह भी फोन नहीं उठा पाया।

Also Read: Surajpur police in Action: बिश्रामपुर में जुए के फड़ पर Police का छापा, ACB का 1 हेड कांस्टेबल और जनपद सदस्य गिरफ्तार

Horrifying incident: सुबह गांव की ही सड़क पर मिली लाश

अनुराग रात करीब 1 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच उसके साथ बड़ी घटना हो गई। इसके बाद वह रात भर अपने घर नहीं पहुंच पाया। सुबह गांव के लोगों ने पंचायत भवन के पास बीच सड़क पर उसकी लाश पड़ी हुई देखी। वह सड़क पर मुंह के बल (Horrifying incident) गिरा हुआ था।

चेहरा खून (Horrifying incident) से लथपथ था। फिर इसकी सूचना जयनगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

Also Read: Akshat agrawal murder case: पुलिस पर दबाव बढ़ा, पिता बोला- गायब हैं अक्षत के 12-15 लाख रुपए, 3 दिन की रिमांड पर आरोपी

मौत से परिजनों में पसरा मातम

युवा नेता अनुराग यादव की मौत (Horrifying incident) से परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं उसके दोस्त इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि अब अनुराग उनके बीच नहीं रहा। जिस किसी को भी यह सूचना मिली, वह उसके घर पहुंच गया। बाद में उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets