Gang Rape Suspect dies fleeing Police: क्राइम सीन रीक्रिएट करने ले जा रही थी पुलिस, दो घंटे बाद शव हुआ बरामद, सीएम ने कही थी ये बात
गुवाहाटी। Gang Rape Suspect dies fleeing Police: शनिवार की सुबह लोगों की नींद खुलने से पहले गैंग रेप के एक आरोपी की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गईं। नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी तफजुल इस्लाम को असम पुलिस तड़के 4 बजे घटना स्थल पर लेकर जा रही थी। घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करने की तैयारी थी। लेकिन रास्ते में ही आरोपी चलती गाड़ी से कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई।
नागांव असम का एक जिला है। यहां के धींग इलाके में तीन लोगों ने ट्यूशन से रात लगभग 8 बजे घर लौट रही नाबालिग से गैंग रेप किया था। वह साइकिल से घर जा रही थी। रास्ते में ही कथित आरोपियों ने उसका रेप (Gang Rape Suspect dies fleeing Police) किया। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तफाजुल इस्लाम नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जिसे आज सुबह पुलिस घटनास्थल लेकर जा रही थी।
तभी रास्ते में उसने पुलिस को चकमा दिया और चलती गाड़ी से कूद गया। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक वह तालाब में कूद गया था। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं वारदात के दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
Gang Rape Suspect dies fleeing Police: 2 घंटे चला बचाव अभियान
तफजुल इस्लाम गाड़ी से कूदने के बाद तालाब में कूद गया। पुलिस के जवानों ने उसे बचाने की शुरुआती कोशिश की। जब वे नाकाम रहे तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दिया। पुलिस ने आरोपी के भागने की संभावना को देखते हुए तत्काल तालाब की घेराबंदी कर दी थी। इस वजह से भाग नहीं सका और डूबकर उसकी मौत हो गई।
खबर है कि उसे बचाने की तकरीबन 2 घंटे तक नाकाम कोशिश की गई। एसडीआरएफ की टीम ने उसके शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। यहां से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
राज्य में शुक्रवार को हुए थे जमकर प्रदर्शन
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद असम में जमकर प्रदर्शन हुए। लोग घरों से निकलकर सड़क पर नजर आए। व्यवसायियों ने दुकानों को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार की सुबह विभिन्न समाज के लोगों ने भी घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
विद्यार्थी संगठनों ने भी बंद का आह्वान किया था। सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा था।
गैंग रेप के बाद तालाब किनारे पड़ी थी किशोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किशोरी ट्यूशन से लौट रही थी। वह साइकिल पर सवार थी। तभी तीनों आरोपी बाइक से आए और कथित तौर पर उसके साथ गैंग रेप (Gang Rape Suspect dies fleeing Police) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने किशोरी को एक तालाब किनारे बेहोशी की अवस्था में छोड़ दिया था। वारदात के कुछ घंटों बाद आसपास के लोगों ने उसे घायल देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
पुलिस का एक आरक्षक घायल
नागांव एसपी स्वप्निल डेका ने बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी को उनकी टीम घटनास्थल लेकर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी भाग निकला और तालाब में कूद गया। टीम ने घेराबंदी कर एसडीआरएफ की मदद ली। उसे रोकने की कोशिश में एक आरक्षक घायल भी हुआ है। हमने आरोपी का शव बरामद कर लिया है। मामले के दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।