Devendra yadav बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी पेशी हुई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी। कांग्रेस देवेंद्र यादव ने दुर्ग भिलाई का रीजनल पेपर पढ़ने को दिए जाने और रोजाना वकील से मुलाकात/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग की है, जिसे जज ने मंजूर किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने की जेल में मुलाकात
मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने सेंट्रल जेल भी पहुंचे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर विधायक देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, जितने भी नोटिस मिले, वो सिर्फ गवाही देने के लिए थे। जेल में बंद देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही बताया गया कि किस अपराध में गिरफ्तारी हुई।
Devendra yadav ने उकसाने का आरोप लगाया
शनिवार को गिरफ्तारी से पहले देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव 12 गाडिय़ों में भरकर लोगों के साथ आए थे।
कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
डॉ. चरण दास महंत ने बताया कि हम मिलने के लिए आए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 5 से ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया गया। हम 5 लोग मैं, भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल और लालजीत सिंह राठिया को अनुमति दी गई। कांग्रेस प्रयास करेगी कि इस अन्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलेंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने राजीव भवन में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक ली। इसमें सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई। कांग्रेस गिरफ्तारी के खिलाफ 24 अगस्त को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी।