Unique Protest:छत्तीसगढ़ के भिलाई का है वीडियो, सर्विस खराब होने से था नाराज, ठेले पर निकाली बारात, कंपनी के शो रूम के बाहर घंटों गाया गाना
भिलाई। Unique Protest: शहर के एक युवा को ओला की स्कूटी ने इस कदर परेशान किया कि उसने स्कूटी की बारात निकाल दी। उसने कुछ महीनों पहले ही स्कूूटी खरीदी थी। गाड़ी में आ रही बार-बार की खराबी से (Unique Protest) परेशान होकर उसने ऐसा किया। रास्ते से लेकर ओला कंपनी के शो रूम तक युवक गाना गाता नजर आया।
भिलाई के सागर सिंह ने ओला कंपनी की स्कूटी खरीदी थी। स्कटी में आए दिन खराबी आने लगी। इसे लेकर वह शो रूम जाता तो उसे एक हफ्ते से ज्यादा दिनों का इंतजार कराया जाता था। युवक का दावा है कि छोटी-छोटी दिक्कतों के लिए भी उसकी गाड़ी शो रूम में कई दिनों तक खड़ी कर ली जाती थी। ऐसे में उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कंपनी की सर्विस से वह काफी परेशान था। इसलिए उसने कंपनी को जलील (Unique Protest) करने के नजरिए से स्कूटी की बारात निकाली।
Unique Protest: कंपनी को सबक सिखाने निकाली बारात
वायरल वीडियो में दिख रहे युवक का नाम सागर सिंह है। सागर ने अपने घर से शो रूम तक स्कूटी को सजाकर एक बारात निकाली। रास्ते में वह बॉलीवुड का मशहूर गाना (Unique Protest) ”तड़प-तड़प कर इस दिल से आह निकलती रही…“ गाना गा रहा था। रास्ते में निकाली बारात से भी कंपनी के प्रति उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने शो रूम के सामने खड़े होकर भी काफी देर तक गाना गाता रहा।
शो रूम के सामने खड़ा कर दिया ठेला
सागर सिंह ने घर से बारात निकालने के लिए ठेले का इस्तेमाल किया था। इस पर रखकर ही उसने बारात निकाली थी। इस ठेले को उसने ओला कंपनी के शो रूम के बाहर खड़ा कर दिया। उसकी निकाली हुई बारात और बाइक थामकर गाना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (Unique Protest) लोग उससे इसका कारण जानने में जुटे हुए थे। भीड़ में से ही किसी ने उसका यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया।
भीड़ से कहा कभी न खरीदें ओला की स्कूटी
युवक ने भीड़ के लोगों को यह भी कहा कि वे ओला कंपनी की स्कूटी कभी न खरीदें। इसमें जब कोई परेषानी आती है तो सर्विस नहीं मिलती। शो रूम के बाहर के वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी देश भर से लोग यही लिख रहे हैं कि भूलकर भी न खरीदें ओला की स्कूटी।
ये आदमी ओला का शेयर गिराकर ही मानेगा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ये आदमी ओला का शेयर गिरा कर ही मानेगा।“ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ”टाइम आ गया है ओला को इस गोला से बाहर करने का।” वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है।