Saturday, November 23, 2024

बीएमओ ने डॉक्टरों से की धोखाधड़ी, आयुष्मान योजना की मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि के 4.30 लाख रुपए अपने खाते में करा लिया ट्रांसफर

0 डॉक्टरों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की मामले की शिकायत, बाकी बची प्रोत्साहन राशि दिलाने और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर बीएमओ पर क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टरों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। डॉक्टरों ने केंद्र सरकार की ओर से उन्हें मिलनेवाली आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि के 4.30 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप बीएमओ पर लगाया है। इस मामले की शिकायत उन्होंने सीएमएचओ से करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों का कहना है कि उनके द्वारा जिन मरीजों का उपचार आयुष्मान कार्ड से किया जाता है, उसके बदले केंद्र सरकार द्वारा उन्हें राशि का कुछ हिस्सा प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है। वर्ष 2021-22 में उन्हें 4 लाख 30 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलनी थी। इस राशि को सीतापुर के बीएमओ ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है।सीएमएचओ से की गई शिकायत में उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बाकी बची हुई राशि भी दिलाने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि तत्कालीन सीएमएचओ के समक्ष भी मामले की शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कराएंगे जांच

डॉक्टरों की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ आर एन गुप्ता ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets