Thursday, December 26, 2024

वाह भाभीजी वाह.., बाल कटाने गईं थी, सलून वाली से पंगा क्या ले लिया, आपके बालों की रंगत ही बदल डाली

Lifestyle Desk .आजकल छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा इवेंट हो, महिलाएं पार्लर जाकर जरूर तैयार होती हैं। हर फंक्शन के लिए अलग तरह का मेकअप तो होता ही है, पर बालों का स्टाइल भी फंक्शन के हिसाब से बदल जाता है। आपने औरतों की छोटी-बड़ी, अलग-अलग डिजाइन देखी होगी, पर क्या आपने कभी किसी फंक्शन में महिलाओं के सिर पर चिड़िया बैठे देखा है? हाल ही में एक पार्लर वाली महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने एक लड़की की ऐसी हेयरस्टाइल बना दी, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और उसकी तुलना बकासुर राक्षस से करने लगे! पार्लर वाली दीदी के इस अजीबोगरीब अंदाज को देख लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

तमालिका रे एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, यानी वो दुल्हनों को तैयार करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तमालिका एक मॉडल के बालों की स्टाइलिंग करती नजर आ रही हैं। वो अलग हेयरस्टाइल बना रही हैं। एक बात तो तय है कि मॉडल ऐसे बाल लेकर किसी फंक्शन में तो नहीं जा रही होगी, उसने सिर्फ वायरल होने के लिए ऐसे बाल बनाए होंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Marry Christmas: क्रिसमस से जुड़ी 5 सबसे विचित्र परंपराएं, जिन्हें जानकार नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Marry Christmas क्रिसमस ईसाइयों का सबसे खास त्योहार है, जिसकी लोकप्रियता दुनियाभर...
Shubham
Mishra Sweets