Thursday, November 21, 2024

पड़ोसी के खर्राटों की आवाज से परेशान होकर कर दिया मर्डर, पुलिस आई तो बोला, ये रात को अपनी नाक की आवाज से सोने नहीं देता था

इंटरनेशनल डेस्क । अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में रहने वाले एक शख्स ने अपने पड़ोसी की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी है। ऐसे काम को अंजाम उसने महज खर्राटों की वजह से परेशान होकर दिया। आरोपी की पहचान क्रिस्टोफर केसी के रूप में हुई है। उसको रॉबर्ट वालेस की 14 जनवरी को हुई हत्या का दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई।

पहले धक्का देकर मरना चाहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेंसिलवेनिया के अपर मोरलैंड में वह दोनों एक दूसरे के बगल में रहते थे। वॉलेस इस बात से ज्यादा परेशान था कि उसका पड़ोसी कितनी जोर-जोर से खर्राटे लेता है और वह कोई एक बार नहीं बल्कि कई बार खर्राटे लेता है। उसने अपने पड़ोसी को एक बार तो पहली मंजिल की खिड़की से धक्का दे दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

बोला सर्जरी का खर्च उठाएगा

पुलिस रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया कि वॉलेस आखिरकार शांत हो गया और उसने कहा कि वह केसी के खर्राटों की सर्जरी का खर्च उठा लेगा। वॉलेस की मदद की पेशकश पर केसी को भरोसा नहीं हुआ था। उसने अपने घर पर पुलिस को बुलाने से पहले वॉलेस की छाती पर एक बड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वॉलेस डुप्लेक्स से करीब 50 फीट दूर जमीन पर पड़ा हुआ था। अधिकारी उसे पास के अस्पताल में लेकर गया, यहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। केसी की भी जांघ पर चाकू लगा हुआ था तो उसे भी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets