Friday, April 11, 2025

खुसखबरी! देश की आईटी कंपनियों में निकलेंगी बंपर नौकरियां, प्रदेश के छात्रों को मिलेंगे दोगुने मौके

नई दिल्ली / रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की काउंसलिंग जारी है। हर कोई अपनी रुचि की ब्रांच चुन रहा है। ऐसे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी है।अगले साल आईटी की भर्तियों में 8.5 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है जिससे प्रतीत होता है कि पिछले साल और इस साल की शुरुआत में रही मंदी के बाद कुशल आईटी प्रतिभाओं की मांग बढ़ रही है। जिसके कारण व्यवसायों के लिए आने वाले साल में अपनी भर्ती की रणनीतियाँ तैयार करना जरूरी हो गया है।
ग्लोबल हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड के हाल के आँकड़ों के मुताबिक टेक्नोलॉजी की लगभग 70 प्रतिशत नौकरियां वर्तमान में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में हैं। इनडीड पर सॉफ्टवेयर का वर्चस्व कई आपस में जुड़े कारणों पर आधारित है।

इसमें शानदार भविष्य दिख रहा

आंकड़ों में कहा गया है की  एआई, मशीन लर्निंग, और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी में हुई तेज प्रगति के कारण प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जरूरत में भी काफी वृद्धि हुई है। इसमें विकसित होता हुआ स्टार्टअप परिवेश भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि नए व्यवसाय अपने उत्पादों का निर्माण और विकास करने के लिए डेवलपर्स की नियुक्ति को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जानिए कैसी है डिमांड

इस समय आईटी में सबसे अधिक एप्लिकेशन डेवलपर 7.29प्रतिशत, सॉफ्टवेयर इंजीनियर 5.54प्रतिशत, फुल स्टैक डेवलपर 4.34प्रतिशत, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 4.22प्रतिशत, पीएचपी डेवलपर 2.51 प्रतिशत की मांग आ रही है। एप्लीकेशन डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल-स्टैक डेवलपर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, और पीएचपी डेवलपर के पदों पर भर्तियाँ कर रही हैं। डॉटनेट डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट्स, डेवऑप्स इंजीनियर्स, डेटा इंजीनियर और फ्रंट एंड डेवलपर्स की मांग भी बढ़ रही है।

Related articles

American tariff : डोनाल्ड ट्रंप ने उन द्वीपों पर भी लगाया 10 प्रतिशत टैरिफ, जहां कोई इंसान नहीं रहता

American tariff अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब गुरुवार को व्हाइट हाउस...