Sunday, November 24, 2024

देश में फिर आतंक फैलाने की साजिश, तीन युवाओं के पास मिला महज 50 ग्राम कैलिफोर्नियम तबाह कर सकता है पूरा शहर, कीमत 850 करोड़

गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज जिले में 850 करोड़ रुपए मूल्य का रेडियोधर्मी पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त होने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्राम्बे, मुंबई की एक टीम गोपालगंज पहुंची है। घटना शुक्रवार को उस समय सामने आई, जब कुचायकोट पुलिस, एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान तीन युवाओं को गिरफ्तार किया। सबसे खास बात ये है की 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ की कीमत 850करोड़ रुपए है। इसका इस्तेमाल किस रूप में किया जाना था? इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी।

गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था

एसपी ने कहा है कि जब्त रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच आईआईटी मद्रास से कराने के लिए संपर्क किया गया है।  इसे गुजरात से तस्करी कर लाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर छोटे लाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है।  जबकि चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं। इन तस्करों के पास ये पदार्थ कहां से आया और वह इसका क्या इस्तेमाल करने वाले थे, इसका पता लगाया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets