Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को लौटना पड़ेगा खाली हाथ, नहीं मिलेगा कोई पदक, इस खबर से करोड़ों भारतीयों सहित विनेश के परिजनों की आंखें हुई नम
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर आई है।भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक संघ द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया है। ऐसे में वे अब आज होने वाला फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगीं। इस खबर से करोड़ों भारतीयों का दिल जहां टूट गया है, वहीं विनेश और उनके परिजनों की आंखों में आंसू है। बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला है, इस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित किया गया।
हम आपको बता दें कि भारतीय महिला रेसलर हरियाणा निवासी विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग भार में ओलंपिक में हिस्सा लिया था। मंगलवार को उन्होंने क्यूबा की रेसलर को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
बुधवार को फाइनल मैच खेला जाना था। इससे पूर्व ही ओलंपिक संघ द्वारा उनका दोबारा वजन कराया गया। इस दौरान उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम निकला। 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें आगे के मैचों से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इस खबर से करोड़पतियों का दिल जहां टूट गया है, वहीं भारत की एक और गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद पर भी पानी फिर गया है।
गम में बदल गईं खुशियां
सेमी फाइनल मैच में विनेश फोगाट में जब जीत हासिल की थी तो पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। खुशी में जहां पटाखे फोड़े गए, वहीं उनके गृहग्राम में लोगों ने जमकर जश्न मनाया था, लेकिन कुछ घंटे में यह खुशी गम में बदल गई। विनेश के अयोग्य घोषित कर दिए जाने से भारत को बड़ा झटका लगा है।
बिना पदक लौटेंगीं देश
ओलंपिक संघ द्वारा विनेश फोगाट को आरोग्य घोषित कर दिए जाने के बाद अब उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा, ऐसे नहीं है खाली हाथी देश लौटना पड़ेगा। विनेश के पिता ने इस पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि अब अगले ओलंपिक की तैयारी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो
इधर पीएम मोदी ने विनेश फोगाट को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है की विनेश फोगाट आप चैंपियन हो और चैंपियन रहोगी। आप भारत का गौरव हो। पीएम मोदी के इस ट्वीट से विनेश फोगाट का हौसला जरूर बढ़ेगा।