Friday, November 22, 2024

सात दिनों से चारों ओर पानी ही पानी, चार दिनों के लिए और रेड अलर्ट, लबालब जलाशय से छोड़ा गया पानी

  • मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोड़ा गया। शहरों के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है

रायपुर। प्रदेश में पिछले सात दिनों से लगातार बारिश जारी है। वहीं देखा जाए तो पिछले 4 दिनों से अच्छी और तेज बारिश हो रही है। इससे सभी ओर पानी-पानी नजर आ रहा है। नदी-नाले, तालाब, पोखर के साथ छत्तीसगढ़ के प्रायः जलाशय लबालब हो चुके हैं। वहीं प्रदेश के सभी संभागों में नदी-नाले ऊफान पर हैं, तो वहीं कई नदियां खतरे के निशान पर हैं। कई गांव में बाढ़ की स्थिति है। इधर शहरों में भी काफी जलभराव की समस्या से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस बीच मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर सरगुजा संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में सप्ताहभर से लगातार हो रही बारिश के बाद फिर भारी पानी गिरने को लेकर लोग चिंतित हैं।

वहीं गंगरेल बांध के सभी गेट खोल दिये गए हैं। इससे महानदी का जल स्तर और अधिक बढ़ेगा, इसलिए नदी के किनारे लगे हुए सभी गांवों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में यलो अलर्ट
वहीं सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ति, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी गुढ़ियारी रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी
प्रदेश की राजधानी में लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते कई इलाके जल मग्न हो गए हैं। शुक्रवार देर रात शुरू तेज बारिश लगातार दूसरे दिन भी जारी है। ऐसे में रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायुपर के गुढ़ियारी में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे दो फीट से ऊपर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, वहीं प्रोफेसर कॉलोनी सहित शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। बरसात के कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है। लोग गंदे पानी से भरी सड़क से गुजरने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets