Thursday, November 21, 2024

अगस्तः बदल जाएंगे कई नियम, इसमें शामिल है कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प …नहीं तो लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना

अब आईटीआर दाखिल करने पर लगेगा जुर्माना, किराया भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क

नई दिल्ली। कल गुरुवार को अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। नए महीने में देश में कई नियम लागू हो जाएंगे। इसमें कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। बुधवार की रात 12 बजे से लागू होने वाले नियमों में पहले आईटीआर फाइल नहीं करने पर परेशानी खड़ी हो सकती है। अगस्त से वित्तीय और बैंकिंग नियमों में कई बदलाव लागू हो जाएंगे। ये नियम उपभोक्ताओं और निवेशकों को समान रूप से प्रभावित करते हैं।

बता दें कि नए नियमों में बदलाव के तहत कराधान, बैंकिंग शुल्क, निवेश विकल्प और अन्य सेवाएं शामिल हैं। इसी के तहत पहले बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का आज यानी 31 जुलाई को आखिरी दिन रहा। उसके बाद आईटीआर फाइल नहीं करने पर परेशानी आ सकती है। 1 अगस्त से नई कर व्यवस्था आपके लिए डिफॉल्ट मानी जाएगी। यहां तक कि अगर आप 31, 2024 दिसंबर तक विलंबित आईटीआर दाखिल करते हैं, तो भी नए नियमों में शामिल होंगे।

अब लगेगा 5000 रुपए का जुर्माना
चार्टर्ड अकाउंटेंट के अनुसार यदि आपकी आयकर रिटर्न दाखिल करने की 31 जुलाई की समय सीमा खत्म हो गई है तो आपके पास 31 दिसंबर तक इसे फाइल करने का विकल्प है, लेकिन उसके लिए आपको 5000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। छोटे करदाताओं जिनकी कुल आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है, उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी और उनके लिए अधिकतम जुर्माना 100 रुपये है।

दो सप्ताह रहेंगे बैंक बंद
नया महीना अगस्त में बैंक से जुड़े कोई काम है तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि अगस्त में 14 दिनों तक बैंक में छुट्टी रहेगी। प्रमुख छुट्टियों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस शामिल हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक ने 1 अगस्त से कई बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर उसके क्रेडिट कार्ड धारकों पर पड़ेगा। इसमें सीआरईडी और पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से किए गए किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत लेन-देन शुल्क, 15000 रुपये से अधिक के ईंधन लेन-देन पर 1 प्रतिशत शुल्क और ईएमआई लेन-देन के लिए 299 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है। एचडीएफसी बैंक सभी अंतरराष्ट्रीय या क्रॉस-करेंसी लेन-देन के लिए 3.5 प्रतिशत मार्कअप शुल्क भी लागू करेगा।

बड़े काम की फास्टैग से जुड़ी जानकारी
कल 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कंपनियों को एनपीसीआई की शर्तों को पूरा करना होगा, जिसमें तीन से पांच साल से अधिक पुराने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करना और 5 साल से अधिक पुराने फास्टैग को बदलना शामिल है। प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होती है, और ग्राहकों को 31 अक्टूबर से पहले अपना केवाईसी अपडेट करना होगा।

गूगल मैप्स सेवा शुल्क 70 प्रति. कम
वहीं गूगल मैप्स 1 अगस्त से अपने सेवा शुल्क में 70 प्रतिशत तक की कमी करेगा। इसके अतिरिक्त, बिलिंग डॉलर से रुपये में बदल जाएगी। नियमित उपयोगकर्ता प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि उनके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं किया जाएगा।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं जिसका असर सभी के खर्चों पर पड़ता है। जुलाई में सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए थे और संभावना है कि अगस्त में गैस सिलेंडर की कीमतों में और कमी आएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets