0 पड़ोस में रहने वाली दादी के घर से लडख़ड़ाते हुए पहुंची घर और हो गई बेहोश, मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर ले जाया गया अस्पताल लेकिन नहीं बची जान
बलरामपुर. साढ़े 3 साल की एक मासूम बालिका ने पड़ोस में रहने वाली दादी के घर जाकर गलती से शराब पी ली। वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। बेटी के मुंह से शराब की महक आने पर परिजनों के साथ वह स्थानीय अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने हालत देखकर रेफर कर दिया। फिर उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि बालिका ने पानी समझकर शराब पी ली थी। मासूम की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना के ग्राम बैकुंठपुर निवासी सरिता पिता रामसेवक साढ़े 3 वर्ष 29 जुलाई को खेलते-खेलते बगल में रहने वाली बुआ दादी के घर चली गई। यहां पानी समझकर उसने शराब पी ली। फिर वह लडख़ड़ाते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई।
यह देख मां सावित्री ने उसे गोद में उठाया। मुंह से उसे शराब की दुर्गंध आई तो वह पड़ोस में रहने वाली फुआ सास के यहां गई। यहां उसने देखा कि टेबल पर महुआ शराब की बोतल और गिलास रखी है। तब उन्हें समझ में आया कि बेटी ने शराब पी ली है।
अंबिकापुर अस्पताल में मौत
बेहोशी की हालत में माता-पिता उसे लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।
अंबिकापुर में इलाज के दौरान 30 जुलाई की सुबह बालिका की मौत हो गई। मासूम की मौत से मां जहां सदमे में हैं, वहीं परिजनों में भी मातम पसरा हुआ है।