Monday, November 25, 2024

बीएमओ को हटाए जाने का विरोध शुरू, स्वास्थ्य कर्मी बोले- फिर से वही पद दें, वरना लेंगे सामूहिक अवकाश और देंगे धरना

0 जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर रुद्रपाल को कटघोरा बीएमओ के पद से हटाकर डॉक्टर रंजना तिर्की को बनाया है बीएमओ, डॉ. रूद्रपाल के समर्थन में आए स्वास्थ्यकर्मी, हड़ताल की दी चेतावनी

कोरबा। खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) कटघोरा डॉ. रूद्रपाल सिंह को पद से हटाए जाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्हें बीएमओ बनाए रखने की मांग की है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि बिना उचित कारण डॉ. रूद्रपाल को हटाया जाना ठीक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों ने इसे मनोबल को हतोत्साहित करने वाला कदम बताया है।

बीएमओ रुद्रपाल को पद से हटाए जाने के बाद रविवार को कटघोरा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें 100 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. रूद्रपाल सिंह 2015 से कटघोरा में खंड चिकित्सा अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करते आए हैं।

इस अवधि में उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई है। कोविड- 19 में जब कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया था, तब डॉ. रूद्रपाल ने पूरी क्षमता से काम किया और कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके खिलाफ कभी शिकायत नहीं मिली। कर्तव्य में लापरवाही का कोई मामला सामने नहीं आया।

बीएमओ के पद पर बहाल करने की मांग

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन ने कोरबा जिला प्रशासन से तुरंत डॉ. रूद्रपाल को खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर बहाल करने की मांग है। बहाल न किए जाने की स्थिति में उन्होंने अवकाश एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो छत्तीसगढ़ स्वास्थ्यकर्मी फेडरेशन बेमियादी हड़ताल पर जाएगा।

जिला प्रशासन ने पद से हटाया

शनिवार को कोरबा जिला प्रशासन ने डॉ. रूद्रपाल को कटघोरा खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. रंजना तिर्की को नया खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया है। इसके बाद से ही कटघोरा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ गई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets