० रात में घर के बाहर सोने के दौरान गांव में आ धमका था हाथी, 3 दिन पहले भी एक ग्रामीण को इसी हाथी ने मार डाला था
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अकेले विचरण कर रहे एक दंतैल हाथी ने गुरुवार की रात एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, जबकि उसके साथ रहे चचेरे भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। इधर हाथी के घर के पास आने की आहट पाकर उठी पत्नी ने पति व चचेरे देवर को जगाने का प्रयास किया था लेकिन वे नहीं उठे। इसी बीच हाथी ने उसके पति को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और घायल व मृतक को रामानुजगंज अस्पताल भिजवाया। यहां घायल का इलाज जारी है, जबकि मृतक का शव पीएम पश्चात शुक्रवार को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर निवासी बाबूलाल सिंह 64 वर्ष अपने चचेरे भाई शिवनाथ सिंह के साथ खाट पर सोया था। बगल के खाट पर उसकी पत्नी भी सोई थी।
इसी दौरान एक दंतैल हाथी वहां आ धमका। हाथी को कुछ दूरी पर ही देखकर पत्नी उठी और दोनों को उठाने लगी, लेकिन वे नहीं उठे तो वह भागकर घर के भीतर चली गई।
इसी बीच हाथी वहां पहुंचा और सो रहे शिवनाथ पर पहले हमला किया। यह देख वह भी घायल अवस्था में घर के भीतर घुस गया। इधर बाबूलाल को हाथी ने खाट से उठाकर जमीन पर पटक दिया। फिर कुचलकर जान ले ली।
गांव में पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर अजय वर्मा वन अमले के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने घायल को रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए मृतक के परिजनों को प्रदान किया।