Friday, November 22, 2024

KARGIL VIJAY : पीएम मोदी बोले…, पाकिस्तान को हर बार धूल चटाने को तैयार बैठे हैं हमारे जाबांज

KARGIL VIJAY DIWAS नई दिल्ली . देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि, मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। पीएम ने आगे कहा, आज जम्मू कश्मीर की पहचान जी-20 से हो रही है। आज भारत की हथियारों के एक्?सपोर्ट रूप में पहचान बनी है। पीएम मोदी द्रास स्थित वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया। साथ ही पाकिस्तान पर आतंकवाद के मुद्दे पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं।

पाकिस्तान को आड़े हाथों घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया है, लेकिन असत्य के सामने सत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।

धारा 370 पर भी की बात

पीएम ने कहा, कुछ ही दिन बाद 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है। जम्मू-कश्मीर की पहचान जी-20 जैसी ग्?लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है।

लद्दाख में विकास के मुद्दे पर भी बोले

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लद्दाख में भी विकास की नई धारा बनी है। शिंकुल ला टनल के निर्माण का काम आज शुरू हुआ है। इसके जरिए लद्दाख पूरे साल, हर मौसम में देश से कनेक्ट रहेगा। ये टनल लद्दाख के विकास और बेहतर भविष्य के लिए नई संभावनाओं का नया रास्ता खोलेगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets