Thursday, November 21, 2024

एनआईए की छत्तीसगढ़ में छापेमारी, एनजीओ संचालक के घर लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल जप्त

कलादास डहरिया के लेबर कैम्प जामुल स्थित निवास में एनआईए की टीम सुबह से पहुंची हुई है

भिलाई। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए ने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा सांस्कृतिक मंच के सदस्य कलादास डहरिया के घर पर छापा मारा है। एनआईए की टीम कला दास की बेटी का खराब लैपटॉप, पेन ड्राइव और मोबाइल फोन जप्त कर ले गई है। कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (एनजीओ) चलाते हैं।

जानकारी के मुताबिक कलादास डहरिया के लेबर कैम्प जामुल स्थित निवास में एनआईए की टीम सुबह से पहुंची हुई है। टीम ने शाम तक छानबीन कर रही है। कलादास रेला एनजीओ से जुड़े हैं। रेला किसान आदिवासी और मजदूरों के संगठन का काम करती हैं। इसके लिए एनजीओ को देश भर से फंडिंग हो रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets