0 बलरामपुर के कंपोजिट बिल्डिंग स्थित माइनिंग शाखा में देर रात संदिग्ध हालत में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीएम और माइनिंग अधिकारी
बलरामपुर। Fire in mining office: बलरामपुर जिले के कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित माइनिंग दफ्तर में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग से कई साल पुराने और गोपनीय रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। हालांकि कुछ दस्तावेज बच गए हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही आज सुबह एसडीएम और माइनिंग ऑफिसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बलरामपुर में स्थित कंपोजिट बिल्डिंग में कई सरकारी दफ्तर संचालित हैं। यहां माइनिंग ऑफिस भी स्थित है। गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे कुछ लोगों ने कंपोजिट बिल्डिंग से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां माइनिंग दफ्तर में आग लगी हुई थी। फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन माइनिंग दफ्तर के रिकॉर्ड रूम व स्थापना शाखा में रखे हुए कई पुराने व महत्वपूर्ण गोपनीय दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि कुछ दस्तावेज बच गए हैं, जिसका मिलान किया जा रहा है।
SDM और माइनिंग ऑफिसर भी पहुंचे
घटना की सूचना पर एसडीएम अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि माइनिंग ऑफिसर बीमा मंडावी भी दफ्तर पहुंचे थे और वे मौका मुआयना कर वहां से चले गए।
हम आपको बता दें कि सरगुजा से विभाजित होकर अलग जिला बनने के बाद बलरामपुर में वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज यहां शिफ्ट किए गए थे। इनमें कई गोपनीय दस्तावेज भी थे। आग से इन दस्तावेजों के भी जल जाने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।