Friday, November 22, 2024

Budget 2024-25 : वित्त मंत्री के भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार में आई तेजी, दिन चढ़ने के साथ आई गिरावट

नरेंद्र मोदी सरकार 3 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश कर रही हैं। इस बार शेयर मार्केट और निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं।

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संसद में आज मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश कर रही हैं। नरेंद्र मोदी सरकार 3 के पहले बजट में शेयर मार्केट और निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में बजट से पहले शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दो दिन की गिरावट के बाद शेयर मार्केट आज तेजी के साथ खुला, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट देखने को मिली है।

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होते ही बाजार पॉजिटिव हो गया। 11.10 मिनट पर सेंसेक्स 169.1 यानी 0.21% के साथ 80,671.18 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 22,500 अंक के ऊपर पहुंच गया। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी दिख रही है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज समेत सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.16 फीसदी, अडानी पावर में 3.97 फीसदी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में 2.02 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.57 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 1.43 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.98 फीसदी और अडानी विल्मर में 0.64 फीसदी तेजी आई है।

इससे पहले 2024-25 का पूर्ण बजट पेश होने से पहले घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही और सेंसेक्स 264 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया।

वहीं एनएसई निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहें। एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets