Friday, September 20, 2024

व्यापमं सीजी सेट : बारिश के दिन है इसलिए कमरों में होगी रौशनी की अतिरिक्त व्यवस्था

BHILAI-RAIPUR/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं cg vyapam ने रविवार को होने वाली पात्रता परीक्षा (सेट) के आयोजन के लिए दुर्ग, भिलाई में 99 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। सोमवार को इन सभी केंद्रों के अध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की बैठक साइंस कॉलेज दुर्ग में कराई गई। व्यापमं के लिए जिला समन्वयक डॉ. एमए सिद्दीकी और सहायक समन्वयक डॉ. अनुपमा अस्थाना ने बताया कि ब्रीफिंग सेशन में जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर बजरंग दुुबे सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। ब्रीफिंग के दौरान अपर कलेक्टर ने दुर्ग जिले की कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी केंद्राध्यक्षों को दी। कहा कि बारिश के मौसम के कारण शाम की पाली में होने वाली परीक्षा के दौरान के लिए सभी कक्षों में रौशनी की इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि पेपर हल करते समय अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। वहींसहायक समन्वयक डॉ. अभिनेष सुराना ने उपस्थित परीक्षार्थियों के उपस्थिति के विवरण और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संबंध में व्यापमं द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी दी।

ब्लाइंड अभ्यर्थियों को अधिक समय

ब्रीफिंग सेशन में पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी देते हुए सहायक समन्वयक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि बिना ओरिजनल फोटो युक्त परिचय पत्र के कोई भी परीक्षार्थी में परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। परीक्षा 99 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 10 से 11.15 बजे तक सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र होगा। द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 4.15 बजे तक विभिन्न विषयों का प्रश्नपत्र आयोजित होगा। दृष्टिहीन परीक्षार्थियोंके लिए प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। केन्द्र में उपस्थित दोनों पर्यवेक्षकों को कुल उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या का 10 प्रतिशत परीक्षार्थियों से संबंधित विवरण का भौतिक रूप से सत्यापन करना अनिवार्य होगा।
————————

Related articles

spot_img