रेलवे के अनुसार चांपा-सारागांव के बीच रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, इसके चलते अलग- अलग तिथियों में 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को फिर परेशानी होगी। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ये है कि 19 जुलाई से 9 अगस्त तक 8 ट्रेनें रद्द की गई हैं। चांपा- सारागांव के बीच रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान 5 दिन तक गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार इस कार्य को पूरा करने के लिए ब्लाक एवं 5 दिन ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लाक के चलते 19 जुलाई से 9 अगस्त तक अलग- अलग तिथियों में 19, 20, 29 जुलाई और 4 व 8 अगस्त को 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होगी, लेकिन यह कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए कराया जा रहा है।
यह ट्रेनें रद्द रहेंगी
20, 21, 30 जुलाई और 5 व 9 अगस्त की स्थिति…
08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल
08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल
08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
5 दिन इन ट्रेनों के पहिये थम जाएंगे
इस ट्रेन की सुविधा होगी
20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य नहीं मिलेगी। वहीं इस तिथि में 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। रेलवे की ओर से पहले से जानकारी इसलिए दी जा रही है, ताकि उन्हें परेशानी न हो और ट्रेनों के परिचालन की हिसाब से यात्रा की रुपरेखा तैयार कर सके।