भिलाई . CSVTU NEWS इंजीनियरिंग सहित तमाम तकनीकी कोर्स में दाखिले लेने वाले छात्र अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से तैयार स्वयं पोर्टल के जरिए अपने नॉलेज को और भी बेहतर बना सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि स्वयं पोर्टल के लिए प्रदेश की तकनीकी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालयने भी ३३ कोर्स डिजाइन किए हैं। जिसे स्वयं पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू ने संबद्ध सभी कॉलेजों को जुलाई साइकल के लिए अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।
सीएसवीटीयू ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि विद्यार्थी अब हर सेमेस्टर में एक विषय की पढ़ाई स्वयं पोर्टल के जरिए कर सकेंगे। स्वयं पोर्टल के कोर्स और उसकी परीक्षा के बाद छात्रों को जो क्रेडिट अंक मिलेेंगे उनको सीएसवीटीयू छात्रों की मार्कशीट में जोड़ देगा। इस तरह विद्यार्थियों के पास सैकड़ों इलेक्टिव सब्जेक्ट्स के विकल्प होंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा आखिरी सेमेस्टर्स कि पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को होगा, जो इन इलेक्टिव सब्जेक्ट के जरिए अपने कॅरियर को एक नया मुकाम दे सकेंगे।
यह भी पढ़े : INCOME TAX RETURN भरने 31 जुलाई तक मौका, इसके बाद जुर्माना 5 हजार
ऑनलाइन मोड से होगी परीक्षा
एनपीटीईएल स्वयं पोर्टल के जरिए पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं विवि नहीं लेगा, बल्कि इसकी व्यवस्था पोर्टल खुद कराएगा। पढ़ाई के बाद परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में हो सकेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि स्वयं पोर्टल पर विद्यार्थियों को वह सब्जेक्ट भी मिलेंगे जो सीएसवीटीयू के इलेक्टिव केटेगरी में मौजूद नहीं है, लेकिन वर्तमान में इनका ट्रेड बना हुआ है।
सीएसवीटीयू भी पोर्टल पर आया
सीएसवीटीयू ने अपनी हाईटेक ऑडियो-विजुअल लैब में एक्सपर्ट फैकल्टी के जरिए ३३ कोर्स डेवलप किए हैं। इसमें सीएसवीटीयू के समकुलपति डॉ. संजय अग्रवाल ने भी अपना अनुभव दिया है। उनके लेक्चर भी स्वयं पोर्टल पर रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या कर खेत में दफन कर दी थी लाश, डेढ़ महीने तक खोजने का किया नाटक, फिर ऐसे उजागर हुआ राज
जानिए… क्या है स्वयं पोर्टल
स्वयं पोर्टल भारत सरकार ने शुरू किया है। इसमें उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर कक्षा ९वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाले सभी विषय और सुविधा उपलब्ध है। इन कोर्स को देश के सबसे अनुभवी शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों ने तैयार किया है, जिससे देशभर के विद्यार्थी एक साथ पढ़ते हैं। स्वयं पोर्टल पर पढ़ाई और परीक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क है।