Friday, November 22, 2024

रोजगार/मार्गदर्शन.. सुनहरा अवसर : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 04 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है

खबर-नवीस/रोजगार/मार्गदर्शन। भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 4 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से 22 जुलाी 2024 तक आवेदन आमंत्रित है।

इन पदों पर भर्ती और ये होगा वेतन
कुल पदों की संख्या- 4
जेंडर विशेषज्ञ- 01 पद अनु जनजाति (वेतन 31450/-)
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ- 01 पद अनु जनजाति (वेतन 27740/-)
लेखा सहायक- 01 पद सामान्य (वेतन 20900/-)
कार्यालय सहायक- 01 पद सामान्य (18420/-)

ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वाले योग्य उम्मीदवारों के पास स्नातक/स्नातकोत्तर/आईटीआई/कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। अधिक ऑफिसियल विज्ञापन देखे सकते हैं।

इतनी है आयु सीमा
आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2024 की स्थिति से होगी
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदावर आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-01, द्वितीय तल, नवा रायपुर 492002 छग. के पते में भेज सकते हैं।

ऐसे होगा चयन
योग्य उम्मीदवार का चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको, बोनस अंक और इंटरव्यू / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets