Sunday, November 24, 2024

Chhattisgarh Train Cancel: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से चलने वाली ये 21 ट्रेनें 11 से 16 जुलाई तक रहेंगी रद्द

0 ट्रेन में सफर करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों की दिनों दिन बढ़ती जा रही है मुसीबतें, रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुईं कैंसल

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री परेशान रहेंगे। दरअसल 11 से 16 जुलाई तक 21 ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं। इसकी वजह अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी और ऑटो सिग्नलिंग का कार्य है।

रेलवे का कहना हैं कि ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने और साइडिंग कनेक्टिविटी के बाद ट्रेनों की समयबद्धता में काफी सुधार आएगा। ऑटो सिग्नलिंग का काम पूरा होने के बाद एक ही लाइन पर कुछ अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं इस रूट पर दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी। फिलहाल ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम के जरिए बिलासपुर से जयरामनगर तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस

18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस
18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

11 से 16 जुलाई के बीच ये पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
08861 / 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू
08263 / 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर

08737 / 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08735 / 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08731 / 08732 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू
08279 / 08280 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets