Friday, November 22, 2024

यूक्रेन से MBBS कर कोरबा में इंटर्नशिप कर रहा था, एक समारोह से लौटते समय हाइवा से स्कूटी टकराई और मौत हो गई

नेशनल हाइवे 49 पर सड़क किनारे अंधेरे में बिना इंडिकेटर जलाए हाइवा खड़ा किया गया था

जांजगीर-चांपा। अगर समय आ गया है तो मौत खींच कर ले ही जाती है.. ऐसा ही मामला सामने आया है.. जहां यूक्रेन से MBBS कर लौटा एक युवक कोरबा में इंटर्नशिप कर रहा था, कि वह बड़े हादसे का शिकार हो गया। जांजगीर-चांपा जिले के नेशनल हाइवे 49 पर सड़क किनारे खड़े हाइवा से उसकी स्कूटी टकरा गई औऱ उसकी जान चली गई।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक अफरीद गांव से जांजगीर आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीफ और हाथनेवार के पास हुआ है। जानकारी अनुसार युवक चनद्रभान लाठिया (33) जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर कोरबा जिले के अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था।

रात को अफरीद गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था। वहां से रात में जांजगीर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। नेशनल हाइवे 49 पर सड़क किनारे खड़े हाइवा के पीछे स्कूटी टकरा गई और युवक की मौत हो गई। इस दौरान स्कूटी पूरी तरह से टूट-फूट गई और युवक स्कूटी से 20 मीटर दूर सड़क के बीच जाकर मुंह के बल गिर गया।

इस दुर्घटना में युवक का चेहरा, सिर, सीना और अन्य जगहों में गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। मामले पर परिजन का आरोप है कि चालक ने सड़क किनारे हाइवा खड़ी कर कोई भी साइड लाइट नहीं जलाया था, जिससे यह हादसा हुआ है। परिजनों के मुताबिक चंद्रभान 30 जून को ही इंटर्नशिप खत्म किया था। 8 जुलाई को मेडिकल के लाइसेंस के लिए उसे रायपुर जाना था।

घटना की जानकारी मिलते ही सारागांव पुलिस मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हाइवा जप्त कर परिजनों की शिकायत पर चालक पर मामला दर्ज किया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets