Thursday, November 21, 2024

Indian Railway: अब ट्रेनों में सभी यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट! रेल मंत्री वैष्णव ने बनाया ये मेगा प्लान

0 भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने के लिए अगले दो वर्षों में ये योजना की है तैयार, लोग अपनी बजट के अनुसार महंगा व सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे

Khabar Navis Desk. भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म बर्थ देने का मेगा प्लान बना रहा है। रेलवे यात्रियों को कई बार कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीट नहीं मिलने से वे जैसे-तैसे यात्रा करने को विवश होते हैं। ऐसे में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों को राहत देने मेगा प्लान की तैयारी शुरु कर दी है। आने वाले 2 सालों में इसे धरातल में उतारा जाएगा। इस प्लान के शुरू होते ही कम किराए वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी, जिससे आम लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार महंगी या सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने आम लोगों को राहत देने अगले 2 वर्षों में नॉन एसी कोच (सामान्य और स्लीपर) के उत्पादन को बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। इसके तहत वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 10 हजार नॉन-एसी कोच का उत्पादन किया जाएगा, ताकि आम आदमी को यात्रा करने में सुविधा हो।

रेल मंत्री वैष्णव का ये है कहना

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 4 हजार 485 नॉन-एसी कोच बनाए जाएंगे। वहीं 2025-26 में 5 हजार 444 नॉन-एसी कोच की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त रेलवे का प्लान 5 हजार 300 से अधिक जनरल कोच बनाने का है।

इससे रेलवे में यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी। भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को सरकार की योजना के बारे में बताया कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेलवे 2 हजार 605 जनरल कोच तैयार करेगी। इसमें ‘अमृत भारत जनरल कोच’ भी शामिल हैं।

अगले साल भारतीय रेलवे का ये है लक्ष्य

वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय रेलवे 1 हजार 470 नॉन-एसी स्लीपर कोच और 323 एसएलआर (सीटिग-कम-लगेज रैक) कोच बनाएगा। इसमें ‘अमृत भारत कोच’ भी शामिल होंगे।

साथ ही 32 उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार बनाई जाएगी, जिससे यात्री और लॉजिस्टिक की मांग को पूरा किया जा सके।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets