नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं विराट कोहली। खेल में उनकी हर गतिविधि पर पूरे विश्व की नजर रहती है। उन्होंने क्रिकेट जगत में बड़ी घोषणा कर दी है। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि भारत में आज रात दिवाली जैसा माहौल है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से रोमांचक शिकस्त दी।
भारत द्वारा दिया गया 177 के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई और मैच हार गई। यहां टीम इंडिया की जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी टीम है।