Friday, November 22, 2024

एनआईए ने बीजेपी नेता की हत्या मामले में छत्तीसगढ़ के 12 स्थानों पर छापे मारे, 9.90 लाख नकद के साथ हथियार बरामद

रायपुर/नई दिल्ली। नवंबर 2023 को विधानसभा के दौरान हुए भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रदेश के माओवादी क्षेत्र में जांच एजेंसी ने दर्जनभर स्थानों पर छापा मारा है। जहां से हथियार के साथ नगद राशि बरामद की गई है।

बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदिग्ध सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन दुबे की हत्या विधानसभा चुनाव के दौरान की गई थी। इस मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई है।

इस नृशंस हत्या के अनुसार छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में बीजेपी नेता दुबे की 4 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की अब तक हुई जांच के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने ही भाजपा नेता की हत्या की गई थी।

जांच के दौरान ‘भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के अनेक संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर जांच एजेंसी ने दबिश दी है। मामले पर बयान में जांच एजेंसी ने कहा है कि कार्रवाई में आज तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों सहित 12 जगहों पर छापेमारी की गई है।

एजेंसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज इस मामले में फरवरी में जांच का जिम्मा संभाला था और वह एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये नकद के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गये हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets