0 पूर्व सांसद ने किया दावा- चारधाम आदि कैलाश यात्रा तीर्थाटन से मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था
चम्पावत/नैनीताल। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी नगर निगमों में होने वाले चुनाव की तैयारी में लग गई है। बैठक, जिम्मेदारी और रणनीति पर विचार मंथन चल रहा है। मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार निकायों के चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ी जाएगी। इसे लेकर पूर्व सांसद और उत्तराखंड बीज एवं जैविक उत्पादन प्रमाणीकरण परिषद के अध्यक्ष बलराज पासी ने रविवार को कहा कि भाजपा निकायों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी।
पूर्व सांसद ने चम्पावत दौरे के दौरान इस मामले पर कहा कि सरकार जैविक प्रमाणीकरण के जरिए किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि सभासद से लेकर निकायों के प्रमुखों तक नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। मामले पर उन्होंने बताया कि इसके लिए भाजपा ने संगठनात्मक तैयारी कर ली है।
अच्छी सड़कों से तीर्थाटन हुआ आसान
वहीं पूर्व सांसद पासी ने दावा किया कि भाजपा 10 जुलाई को होने वाली दोनों (बदरीनाथ और मंगलौर) विधानसभा सीटों के उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी। पासी ने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लगातार जनहित में काम कर लोकसभा चुनाव में तीसरी बार शत-प्रतिशत सफलता पाई है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा, आदि कैलाश यात्रा से तीर्थाटन के जरिए अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि ऑलवैदर रोड के विस्तार से यात्रा सुगम हुई है। दिल्ली-देहरादून का सफर अब दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। जल्द ही कर्ण प्रयाग तक ट्रेन पहुंच जाएगी।