Sunday, November 10, 2024

पीएम जनमन शिविर से गायब थे फूड इंस्पेक्टर, लापरवाही देख कलेक्टर ने किया निलंबित

0 पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की है योजना, इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कर रही है कार्रवाई

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पीएम जनमन योजना के तहत जिले में आयोजित शिविर में एक अधिकारी की अनुपस्थिति भारी पड़ गई। इसे दायित्वों के प्रति लापरवाही माना गया और खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही रहेगा। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि 14 जून को ग्राम देवरगांव, विकासखंड गौरेला में आयोजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतना माना गया।

बता दें कि पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के तहत बैगा जनजाति के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है।

इन सरकारी योजनाओं का देना है लाभ

इसके लिए गौरेला विकासखंड के बैगा बहुल 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर छूटे हुए सभी बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन,

उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets