Friday, September 20, 2024

अगले माह 100 भारतीय शिक्षकों की भर्ती करेगा भूटान, गणित, भौतिकी, रसायन समेत आईसीटी प्रवासी शिक्षकों के इतने-इतने पद हैं खाली

भूटान सरकार देश में एसटीईएम शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जुलाई में भारत से करीब 100 शिक्षकों को नियुक्त करेगी। भूटान के एक न्यूज पेपर ने शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यीज़ांग डी. थापा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसमें गणित, भौतिकी, रसायन और आईसीटी प्रवासी शिक्षकों के की भर्ती की जाएगी।


रिपोर्ट के मुताबिक भूटान सरकार जुलाई 2024 में जिन विषयों के 100 शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, उनमें गणित के 35, भौतिकी के 18 शिक्षक, रसायन विज्ञान के 19 शिक्षक और 28 आईसीटी प्रवासी शिक्षक शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि जून तक भूटान के स्कूलों में 135 एसटीइएम शिक्षकों की कमी है, जिनमें गणित में 46, आईसीटी में 38, भौतिकी में 22 और रसायन विज्ञान में 29 शामिल हैं।

जबकि वर्ष 2023 में 1 हजार 263 शिक्षकों की कमी थी। इसी बीच जनवरी 2024 में कुल 187 बीएड शिक्षकों की भर्ती की गई।

मार्च से जून तक 646 अनुबंध शिक्षक नियुक्त

इस वर्ष मार्च से जून तक भूटान सरकार ने 646 अनुबंध शिक्षकों को नियुक्त किया, इससे मात्र 430 शिक्षकों की ही कमी रह गई। हाल ही में 247 शिक्षकों द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने से फिर 677 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं।

क्या है एसटीईएम संवर्ग?

एसटीईएम संवर्ग में वे शिक्षक आते हैं, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों का अध्यापन कराते हैं।

Related articles

spot_img