0 चुनचुना पुंदाग और भुताही मोड़ के बीच खाई में पिकअप पलट जाने से 10वीं बटालियन के 2 जवानों की हो गई थी मौत
बलरामपुर। बुधवार की देर शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना पुनदाग जा रहे जवानों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में मृत दोनों जवानों को कुसमी थाना परिसर में गुरुवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी तथा उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 10वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तरप्रदेश के जलालपुर ग्राम चिरैयाडांड निवासी फतेह बहादुर, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोकसरी निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद व सीतापुर निवासी आरक्षक रामप्रताप बुधवार की शाम पिकअप में राशन लेकर चुनचुना जा रहे थे। इसी दौरान भुताही मोड़ और चुनचूना के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी।
हादसे में प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर, आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई थी, जबकि रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में घायल आरक्षक रामप्रताप को अम्बिकापुर रिफर किया गया था, जबकि पिकअप चालक का उपचार कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। इधर गुरुवार की सुबह दोनों जवानों के शव का पीएम कराया गया।
इसके बाद कुसमी थाना परिसर में मृत जवानों को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पांडे ,छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर व कुशल चन्द्र टोप्पो, रक्षित केंद्र के निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित जिला पुलिस बल व छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।
शिफ्टिंग का चल रहा था काम
छत्तीसगढ़ शस्त्र बल के 10 वाहिनी के जवानों की एक टुकड़ी रामचन्द्रपुर से पुंदाग में शिफ्ट हुई थी। जवान शिफ्टिंग के काम मे लगे थे। इसी बीच 3 जवान पिकअप में राशन सामग्री लोड कर पुंदाग के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।