0 आरक्षकों को भी आईजी ने जिले से 200 किलोमीटर तक किया ट्रांसफर, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ थे ये पुलिसकर्मी
अंबिकापुर। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने लंबे समय से एक ही जिले तथा थाना व चौकियों में पदस्थ 29 पुलिसकर्मियों का जिले से बाहर तबादला कर दिया है। इनमें 6 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षक और 20 आरक्षक शामिल हैं। सूत्र बताते है कि जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, उनकी कुछ समय से पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इस ट्रांसफर आदेश को उसी की परिणति माना जा रहा है।
आईजी द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार एएसआई केश्वर राम मरावी को एमसीबी से सूरजपुर, गौटिया राम मरावी को एमसीबी से बलरामपुर, कृष्णा सिंह को एमसीबी से बलरामपुर, चित्रभान सिंह को बलरामपुर से एमसीबी, अभिषेक पांडेय को सरगुजा से एमसीबी, राजाराम को बलरामपुर से सूरजपुर, हीरालाल बाघव को जशपुर से सूरजपुर, धनंजय पाठक को सूरजपुर से एमसीबी व सुनील सिंह को सूरजपुर से एमसीबी जिला भेज दिया गया है।
इन प्रधान आरक्षकों व आरक्षकों का भी ट्रांसफर
आईजी ने 3 प्रधान आरक्षकों का भी ट्रांसफर किया है। इनमें संजय निकुंज जशपुर से एमसीबी, सुरेश गौड़ एमसीबी से जशपुर व विवेकमणि तिवारी को बलरामपुर से एमसीबी जिला शामिल हैं।
वहीं जिन आरक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें श्यामसुंदर सोनी को सूरजपुर से जशपुर, प्रमोद रौतिया को जशपुर से एमसीबी, शैलेंद्र सिंह को जशपुर से एमसीबी, दिनेश्वर यादव को जशपुर से एमसीबी, सुरेंद्र कुमार यादव को जशपुर से कोरिया, कुलेंद्र राम को जशपुर से कोरिया व संतु राम यादव को जशपुर से सूरजपुर जिला भेजा गया है।
इसी प्रकार जसप्रीत सिंह सैनी को एमसीबी से बलरामपुर, अंबुज कुमार सिंह को एमसीबी से जशपुर, वसीम रजा को कोरिया से बलरामपुर, जुगेश जायसवाल को बलरामपुर से एमसीबी, दुर्योधन सिंह को बलरामपुर से जशपुर, अभय चौबे को सरगुजा से जशपुर, उपेंद्र सिंह को सरगुजा से जशपुर, रूपेश गुप्ता को बलरामपुर से एमसीबी, शिवपूजन सिंह को बलरामपुर से जशपुर तथा अंकित जायसवाल को बलरामपुर जिले से कोरिया जिला भेजा गया है।