Friday, September 20, 2024

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में हुई बढ़ोतरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, अब इस तारीख से लगेंगी कक्षाएं

0 18 जून से खुलने थे स्कूल, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने लिया निर्णय

रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बढ़ोतरी की गई है। अब 26 जून से सभी स्कूलों की कक्षाएं शुरू होंगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व में स्कूलों में 1 मई से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। 17 जून को ईद की छुट्टी होने के कारण 18 जून से स्कूल खुलने थे।

लेकिन प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की तिथि में बढ़ोतरी करते हुए 25 जून तक कर दिया है।

अब प्रदेश की सभी शासकीय, गैर शासकीय, अनुदान और गैर अनुदान प्राप्त स्कूल 26 जून से खुलेंगे।

Related articles

spot_img