0 बलौदा बाजार कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन करने पहुंचे थे सतनामी समाज के लोग, जैतखाम तोड़फोड़ करने वालों की कर रहे थे गिरफ्तारी की मांग, प्रदर्शन और झूमाझटकी के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल
बलौदा बाजार। 17 मई को बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर माना कोनी बाघिन गुफा (अमर गुफा) में स्थित जैतखाम और सतनामी समाज के धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। इससे सतनामी समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं। यह आक्रोश आज फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 5000 से अधिक सतनामी समाज के लोग 10 जून को कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान गुस्साए समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ के बाद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
आगजनी के कारण कलेक्टोरेट बिल्डिंग, एसपी बिल्डिंग सहित अन्य भवन जहां जलकर खाक हो गए, वहीं 100 से अधिक कार और 200 से अधिक बाइक भी जल गई। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया और कर्मचारी कार्यालयों में ही फंस गए। उन्हें पिछले रास्तों से निकालने का काम जारी है।
सतनामी समाज के लोगों को रोकने परिसर के बाहर बेरीकेडिंग भी की गई थी, लेकिन इसे तोड़ते हुए वे आगे बढ़ गए। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी और हमले भी हुए, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गृहमंत्री ने कहा- कार्रवाई होगी
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमर गुफा के नजदीक जैतखांभ में तोड़फोड़ मामले की जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं उन्होंने इस मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।