Sunday, November 24, 2024

अजब-गजब: भाजपा की जीत पर युवक ने काली मंदिर में काटकर चढ़ाई अपनी अंगुली, कांग्रेसियों की खुशी देख मांगी थी मन्नत

0 बलरामपुर जिले के एक युवक की भाजपा और पीएम मोदी के प्रति आस्था देख लोग हैरान, अंगुली काटने के बाद बिगड़ी हालत, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत खतरे से बाहर

अंबिकापुर। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत से खुश छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक युवक ने अपनी अंगुली काटकर काली मां के चरणों में अर्पित कर दी। दरअसल 4 जून मतगणना के दिन भाजपा जब पीछे चल रही थी तो कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी खुश थे। इससे वह डिप्रेशन में चला गया था। इसी बीच वह अपने गांव में ही स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर में पहुंचा और भाजपा की जीत की मन्नत मांगी, उसने रक्त तिलक चढ़ाने की बात कही थी। शाम को जब परिणाम भाजपा के पक्ष में आया तो रात में ही वह मंदिर पहुंचा और अपनी एक अंगुली काटकर माता के चरणों में अर्पित कर दी। अंगुली काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपाडीह कला निवासी दुर्गेश पांडेय 30 वर्ष ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद अपनी एक अंगुली काटकर काली माता के मंदिर में चढ़ा दी।

4 जून की रात जब यह खबर इलाके के लोगों को पता चली तो सब हैरान रह गए। अंगुली कटने के बाद जब खून का बहाव नहीं रुका तो परिजनों द्वारा उसे शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

नहीं जुड़ पाई अंगुली, लेकिन सरकार बनने की है खुशी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अंगुली का ऑपरेशन तो किया, लेकिन काफी देर हो जाने की वजह से अंगुली नही जुड़ पाई। युवक दुर्गेश पांडे को अपनी अंगुली खोने की परवाह नहीं है, बस उसे इस बात की खुशी है कि देश में भाजपा की सरकार बन गई।

कांग्रेसियों को खुश देख डिप्रेशन में आ गया था दुर्गेश

दुर्गेश पांडेय का कहना है कि वोटों की गिनती के दिन कांग्रेसी इस बात की खुशी मना रहे थे कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन जीत रही है। उनकी खुशी देख वह डिप्रेशन में आ गया था। इसके बाद वह डीपाडीह कला के सावंत सरना स्थित प्राचीन काली माता के मंदिर पहुंचा और रक्त तिलक कर भाजपा की जीत की मन्नत मांगी।

मन्नत पूरी होते ही अंगुली काटकर चढ़ाई

दुर्गेश का कहना है कि शाम को जैसे ही उसे ये बात पता चली कि भाजपा की जीत हो चुकी है और उसकी सरकार बन रही है तो वह काफी खुश हो गया। इसके बाद रात में ही वह मंदिर पहुंचा और अपनी एक अंगुली काटकर काली मां के चरणों में समर्पित कर दी।

युवक का कहना है कि काली मां के मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है। मेरी भी पूरी हो गई। उसने बताया कि यदि भाजपा की सीट 400 पार हो जाती तो वह और ज्यादा खुश होता।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets