0 सरहुल त्योहार मनाने गया था पिता, इधर सौतेली मां ने दिया वारदात को अंजाम, बच्चे की हत्या करने के बाद हो गई फरार
बलरामपुर। 7 माह पूर्व एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी, जबकि नवजात स्वस्थ था। 3 माह तक बच्चे को पिता ने पाला, फिर वह दूसरी पत्नी ले आया। उसे लगा था कि वह बच्चे की अच्छे से देखभाल करेगी, लेकिन 4 माह बाद ही उसने ही बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डाला। घटना दिवस 3 जून को बच्चे का पिता सरहुल त्योहार मनाने गांव में ही गया था। जब लौटा तो बच्चा मृत पड़ा था। घर पहुंचते ही पत्नी फरार हो गई। पुलिस अब उसकी खोजबीन में जुटी है।
बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी निवासी जेठुआ कोरवा की पत्नी मघनी कोरवा की 7 माह पूर्व बच्चे को जन्म देते समय मृत्यु हो गई थी। लेकिन बच्चा स्वस्थ था। उसकी देखभाल के लिए उसने 4 महीने पहले ग्राम महुआटोली निवासी मनिता कोरवा से सगाई की, फिर उसे पत्नी बनाकर घर लाया था।
3 जून को वह सरहुल त्योहार में शामिल होने चुनचुना बस्ती की तरफ गया था। इस दौरान पत्नी 7 माह के बच्चे के साथ घर पर ही थी। सरहुल त्योहार मनाकर शाम करीब 4 बजे वह घर लौटा तो देखा कि बच्चा जमीन पर पड़ा था, उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
उसकी मौत हो चुकी थी। यह देख उसकी हालत खराब हो गई। फिर उसने बच्चे को गोद में उठाकर देखा तो उसकी कनपटी पर भी चोट के निशान थे। जब वह पत्नी से पूछताछ करने लगा तो वह वहां से फरार हो गई।
पुलिस ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया हत्या का अपराध
इस घटना की सूचना जेठुआ ने सामरीपाठ पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। सिर में चोट से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी मनिता के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।