0 अपनी ही निगम की सरकार के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद ने खोला मोर्चा, बोले- कई बार इन समस्याओं को लेकर कर चुका हूं शिकायत, लेकिन नहीं दिया जा रहा ध्यान
अम्बिकापुर। सड़क और पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षद को अपने ही शहर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा। पार्षद आज वार्ड वासियों के साथ निगम पहुंचे और कमिश्नर से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में जहां सड़क की हालत खस्ता है, वहीं कुछ एरिया में 4 महीने से पानी की सप्लाई भी नहीं की जा रही है। इससे वार्ड वासी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी इस समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वे वार्ड वासियों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अंबिकापुर के शहीद वीर नारायण वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद सतीश बारी बुधवार को वार्ड वासियों के साथ निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कमिश्नर से मुलाकात कर अपने वार्ड में सड़क और पानी की समस्या को लेकर बातें रखीं।
उन्होंने कहा कि चांदनी चौक से घुटरापारा तक की सड़क की हालत काफीखराब हो चुकी है, इस पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। इस मार्ग पर हर दिन काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में दिनभर धूल का गुबार उड़ता रहता है। गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं भी होती है।
चार महीने से पानी की सप्लाई भी नहीं
पार्षद सतीश बारी ने बताया कि पिछले 4 माह से उनके वार्ड के मगरढोढा, शिकारी रोड सनराइज स्कूल के पीछे वाले इलाके घुटरापारा में पिछले4 माह से पानी की सप्लाई बंद है। इससे लोग पानी को तरस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार इन समस्याओं से निगम प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने की मांग उन्होंने कमिश्नर से की है।
निगम के गेट पर दिया धरना
सड़क और पानी की की समस्या लेकर पहुंचे पार्षद ने निगम के गेट केसमने जमीन पर बैठकर सांकेतिक धरना भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही दोनों समस्याएं दूर नहीं की जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।