Friday, April 4, 2025

अजब प्रेम का गजब अंत: दीदी के देवर के साथ 2 साल से चल रहा था चक्कर, ब्वॉयफ्रेंड मिलने आया और कर दी हत्या, फिर खुद को भी मार डाला

0 सूरजपुर जिले के सकलपुर गांव में पेड़ के नीचे मिली प्रेमी जोड़े की लाश, युवती का शव पड़ा था जमीन पर, जबकि युवक लटक रहा था पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर

सूरजपुर। Murder and suicide: सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र से युवक-युवती के प्रेम कहानी का खौफनाक अंत देखने को मिला। दरअसल एक युवती का प्रेम प्रसंग उसके दीदी के देवर के साथ पिछले 2 साल से चल रहा था। इसी बीच सोमवार को बॉयफ्रेंड मिलने उसके गांव आया। फिर दोनों एक पेड़ की छांव में मिले। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका की हत्या कर दी, फिर पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर खुद भी झूल गया। प्रेमी जोड़े की एक साथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर निवासी रीता सिंह पिता हृदय सिंह 19 वर्ष का उसकी चचेरी बहन के देवर रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपुर निवासी बालेश्वर सिंह पिता दुर्गा सिंह 25 वर्ष से पिछले 2 वर्ष से चल रहा था।

युवती की चचेरी बहन की शादी 3 साल पहले हुई थी। ऐसे में युवक का वहां आना-जाना था। इसके बाद दोनों के बीच पहचान बढ़ी और प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसी बीच 20 मई को ग्राम सकलपुर के मोहलीनखा की ओर कुछ ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने निकले थे।

इसी बीच उनकी नजर एक पेड़ के नीचे युवक और युवती के शव पर पड़ी। यह देख उन्होंने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।

युवक का फंदे पर जबकि युवती का जमीन पर पड़ता शव

युवक बालेश्वर की लाश पेड़ पर युवती की के दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी, जबकि युवती का शव जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। युवती के शव के पास ही एक चाकू और बेल्ट भी पड़ा हुआ था।

पुलिस की प्रथमदृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने पहले युवती को मार डाला होगा, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी होगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Related articles