तय समय में नगर निगम, पंचायतों का चुनाव नहीं करा पाए। ऐसे में पूरे देश में कैसे एक साथ चुनाव करा सकेंगे। राहुल गांधी के कहने पर लोकसभा में क्यों नहीं हो सकता।
रायपुर। One nation one election वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- बीजेपी वन नेशन वन इलेक्शन पर दबाव बना रही है। देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रहे है। तय समय में नगर निगम, पंचायतों का चुनाव नहीं करा पाए। ऐसे में पूरे देश में कैसे एक साथ चुनाव करा सकेंगे।
One nation one election लोकसभा में सत्र क्यों नहीं
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- मध्यावधि चुनाव, विधानसभा भंग होने पर क्या होगा। पूरे देश में एक साथ चुनाव होगा या राष्ट्रपति शासन लगेगा। One nation one election राहुल, खड़गे ने PM को विशेष सत्र के लिए चिट्ठी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- जब जम्मू कश्मीर में विशेष सत्र हो सकता है। राहुल गांधी के कहने पर लोकसभा में क्यों नहीं हो सकता।
कितने पाकिस्तानियों की जांच की
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- एकजुटता का संदेश देने संसद का विशेष सत्र होना चाहिए। वहीं पाकिस्तानियों को वापस भेजने का आदेश मामले में बघेल ने कहा- केंद्र ने पाकिस्तानियों की जांच और लौटाने कहा है। इस विषय पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बयानों में एकता नहीं है। BJP पहले बताए कितने लोगों की जांच की। कितने लोगों को छत्तीसगढ़ से बाहर भेजा गया।