Kaushambi News: आज सुबह मिट्टी का एक टीला ढह गया, जिसमें दबकर 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया। इससे 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें दो बच्चियां हैं। एक पुरुष समेत 4 गंभीर घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घरों में मातम पसर गया है। फिलहाल सभी घायलों का मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
दरअसल, पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के टीकर डीह गांव का है, जहां कुछ महिलाएं/लड़कियां सरकारी तालाब से मिट्टी लेने गई थीं। तभी मिट्टी का टीला धंस गया और महिलाओं के ऊपर गिर गया। हादसे में करीब आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गईं। हादसा देखकर बच्चे चीखते-चिल्लाते गांव की तरफ भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। यह घटना लगभग 7:30 बजे की है।
मृतकों के नाम
संगीता (35) पत्नी राजेश
ममता (32) पत्नी अवधेश
कच्छरहि (35) पत्नी छोटेलाल
उमा उर्फ सुमन (14) पुत्री मायादीन
खुशी (16) पुत्री मूलचंद्र
घायलों के नाम
सपना (15) पुत्री भारत
सुगगन (30) पुत्र छोटेलाल
मैना देवी (23) पत्नी राजू
Read More: Girlfriend-Boyfriend की दर्दनाक मौत, घूमने निकले थे कार में, फिर…. हुआ ये बड़ा हादसा, मची खलबली
5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाय ऑफिस की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशाम्बी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है। सीएम ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।” वहीं, अन्य पोस्ट में सीएम योगी नेमृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
लोगों ने कही ये बात
पहले से कमजोर था टीला ग्रामीणों ने बताया कि टीला पहले से कमजोर था। दरारें दिखने के बावजूद मिट्टी खोदने का कार्य लगातार चल रहा था। हादसे के बाद अब प्रशासन ने इलाके के अन्य टीलों की जांच कराने और मिट्टी खोदने पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।