Monday, April 28, 2025

Cg health care : छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में ब्लैकआउट, ओटी में दर्द झेल रही महिला की मोबाइल के टॉर्च से कराई डिलीवरी

Cg health care जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  दो दिन पहले दाबरीगुड़ा से आई एक महिला का प्रसव डॉक्टरों और स्टाफ ने मोबाइल की रोशनी में कराया, जिसके बाद अब अस्पताल की स्थिति सवालों के घेरे में आ गई है।

गरियाबंद। Cg health care जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  दो दिन पहले दाबरीगुड़ा से आई एक महिला का प्रसव डॉक्टरों और स्टाफ ने मोबाइल की रोशनी में कराया, जिसके बाद अब अस्पताल की स्थिति सवालों के घेरे में आ गई है। प्रभारी चिकित्सक डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि उस दिन करीब 8 घंटे तक इलाके की बिजली गुल थी और कम क्षमता के सोलर सिस्टम भी बंद हो चुका था, ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए मोबाइल की रोशनी में ही महिला का सफल प्रसव कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 5 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही तो अस्पताल में ब्लैकआउट निर्मित हो जाता है।

Cg health care हालत बेहद खस्ता हो गई

बता दें कि 2022 में अमलीपदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया था, लेकिन अब तक इसे आवश्यक सुविधाएं नहीं दी गईं। अस्पताल में न तो जनरेटर है और न ही कोई वैकल्पिक बिजली व्यवस्था, जिससे इलाज में कठिनाई आती है। यहां के 40 से अधिक गांवों की करीब 80,000 आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन अस्पताल में न तो 102 एम्बुलेंस सेवा है, न प्रसव कक्ष और इमरजेंसी कक्ष में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था।

Read more : Naxal opration cg : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का नया हथियार, टिफिन के बाद अब बियर बम, बीजापुर में DRG जवानों ने साजिश को किया नाकाम

सरकार का विभाग हुआ फेल

अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की भी कमी है, जिसके चलते सुविधा के अभाव में यहां के ग्रामीणों को झोला छाप डॉक्टरों और निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। Cg health care अस्पताल की अन्य बुनियादी सुविधाएं, जैसे कि बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ की पर्याप्त संख्या भी नहीं है। इस कारण न सिर्फ अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है।

अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाला फंड पहली बार इसी साल मिला, पर खर्च नहीं किया जा रहा। जेडीएस में पैसे हैं लेकिन डीडीओ पावर मैनपुर मुख्यालय के बीएमओ के पास होता है। Cg health care जिम्मेदार यहां की जरूरत को अनदेखी कर देते हैं। जिसके कारण अब भी अनिवार्य छोटी-बड़ी कई सुविधाएं अस्पताल से नदारद हैं।

Related articles