Monday, April 28, 2025

Naxal opration cg : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का नया हथियार, टिफिन के बाद अब बियर बम, बीजापुर में DRG जवानों ने साजिश को किया नाकाम

Naxal opration cg जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है। इस बीच जवानों को बीयर बम से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें जवान नक्सलियों के लगाए गए बीयर बम को डिफ्यूज करते नजर आ रहे हैं।

बीजापुर। Naxal opration cg जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है। इस बीच जवानों को बीयर बम से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें जवान नक्सलियों के लगाए गए बीयर बम को डिफ्यूज करते नजर आ रहे हैं। इसी ऑपरेशन के दौरान DRG के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बीयर बम को बरामद किया है। ये बम पहाड़ियों के बीच मैदान और जंगल के पगडंडियों पर लगाए गए थे। नक्सलियों की योजना थी जैसे ही जवान यहां पहुंचे उन्हें इसके धमाकों से नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन सतर्क जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया।

Naxal opration cg ऐसे डिफ्यूज होता है बियर बम

नक्सलियों ने इन बीयर की बोतलों में IED प्लांट कर रखा था। ये बम कुछ-कुछ दूरी में सीरीज में लगाए गए थे। संभवत: ये कमांड स्वीच से जुड़े होंगे। यानी नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्लान कर रखा था, लेकिन वक्त रहते DRG जवानों ने इसे नाकाम कर दिया है। Naxal opration cg वीडियों में दिख रहा है कि जवान बड़ी सावधानी से जमीन के अंदर से इन बमों को खोदकर निकाल रहे हैं फिर उसे डिफ्यूज कर रहे हैं। सूर के घने जंगलों, खासकर कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा इलाके में जवानों ने बड़ा ऑपरेशन चला रखा है।

जमीन से खोदकर निकाला बम 

इसी ऑपरेशन के दौरान DRG के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बीयर बम को बरामद किया है। ये बम पहाड़ियों के बीच मैदान और जंगल के पगडंडियों पर लगाए गए थे। नक्सलियों की योजना थी जैसे ही जवान यहां पहुंचे उन्हें इसके धमाकों से नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन सतर्क जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया। Naxal opration cg नक्सलियों ने इन बीयर की बोतलों में IED प्लांट कर रखा था। ये बम कुछ-कुछ दूरी में सीरीज में लगाए गए थे।  इन बमों को खोदकर निकाल रहे हैं फिर उसे डिफ्यूज कर रहे हैं।

Read moreCG NEWS: खाना खाने के बाद 45 लोग अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह, मचा हड़कंप

शांति वार्ता की पेशकश कर चुके हैं नक्सली

बीते 7 दिनों से जारी इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता भी मिली है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें से 3 के शव तो बरामद भी हो चुके हैं। ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी नक्सलियों पर निगाह रखी जा रही है। मोटे अनुमान के मुताबिक इस अभियान में 10 हजार के करीब जवान शामिल हैं और उन्होंने सैकड़ों नक्सलियों को घेर रखा है। इसी बीच बीते शुक्रवार को नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर इस ऑपरेशन को तत्काल रोकने और शांति वार्ता की पेशकश की थी।

Related articles