Monday, April 28, 2025

CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ कई TI, SI और ASI हुए इधर से उधर; यहां देखें पूरी लिस्ट…

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल किया है। थाना प्रभारियों (TI), सब इंस्पेक्टरों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को इधर से उधर किया गया है। आइए यहां देखें लिस्ट…

राजनांदगांव। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। थाना प्रभारियों (TI), सब इंस्पेक्टरों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) को इधर से उधर किया गया है। देर रात पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने इस संबंध में ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि इस तबादले के तहत कुल 7 निरीक्षकों (TI), 7 सब इंस्पेक्टर (SI) और 2 सहायक उपनिरीक्षकों (ASI) के नाम शामिल हैं। यह तबादला प्रशासनिक कसावट और पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।

देखें List

CG Police Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ कई TI, SI और ASI हुए इधर से उधर; यहां देखें पूरी लिस्ट…

Read More: Pahalgam Attack: कांग्रेस के पूर्व विधायक का पाकिस्तान प्रेम! लिखा – युद्ध में भारत की हार निश्चित है… पोस्ट से मचा बवाल, हो सकती है गिरफ्तारी

जारी सूची के अनुसार निरीक्षक राजेश कुमार साहू को जिला विशेष शाखा प्रभारी से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी लालबाग बनाया गया है। निरीक्षक कृष्णा पाटले को चौकी चिचोला का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं निरीक्षक दिलीप कुमार पटेल को चौकी तुमडीबोड का नया प्रभारी बनाया गया है। प्रशासनिक हलकों में इस बड़े फेरबदल को कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related articles