Pahalgam attack केंद्र सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर की गई है।
नई दिल्ली। Pahalgam attack केंद्र सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर की गई है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया है।
Pahalgam attack इन चैनलों पर लगा प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, GNN, सुनो न्यूज HD, राजीनामा पर प्रतिबंध लगाया है।इसके अलावा इरशाद भाटी, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लुसिव, अस्मा शिराजी और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। ये सभी यूट्यूब चैनल हैं। इन सभी चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई
कश्मीर पर रिपोर्टिंग को लेकर BBC को भी पत्र लिखा
केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले को लेकर BBC की कश्मीर रिपोर्टिंग के तरीके और समाचार प्रस्तुति पर भी आपत्ति जताई है। सरकार ने BBC को एक हेडलाइन को लेकर चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में पाकिस्तान ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित किया” इस पर आपत्ति जताई गई है। Pahalgam attack वहीं, आतंकवादी को उग्रवादी कहने पर भी आपत्ति जताई गई है। सरकार अब BBC की रिपोर्टिंग की निगरानी कर सकती है।