Monday, April 28, 2025

Triple talak : अब आसान नहीं ट्रिपल तलाक, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम पत्नी को दी तलाक, फिर बोला–जा मोदी को बता दे, अब जेल की हवा खाएगा पति

Triple talak तीन तलाक के एक मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रईस खोखर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच पद्मनाभपुर थाना पुलिस कर रही है।

दुर्ग। Triple talak तीन तलाक के एक मामले में दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद रईस खोखर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच पद्मनाभपुर थाना पुलिस कर रही है। कसारीडीह निवासी रेशमा फातिमा ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रेशमा ने बताया कि उसका विवाह 16 नवम्बर 2023 को मोहम्मद रईस से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ था। विवाह के समय रेशमा की मां ने वर पक्ष को 1,07,786 रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामग्री उपहार स्वरूप दी थी।

Triple talak पत्नी से शुरू हुई अनबन

शादी के बाद रेशमा अपने पति के साथ नागपुर से कसारीडीह आकर रहने लगी थी। लेकिन कुछ ही दिनों में रईस का व्यवहार बदल गया और रेशमा से अनबन शुरू हो गई। Triple talak पीड़िता के अनुसार, 18 दिसम्बर 2024 को मोहम्मद रईस ने उसे तीन बार ‘तलाक’ बोलकर रिश्ता तोड़ दिया और फिर किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया।

Read moreCG NEWS: खाना खाने के बाद 45 लोग अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह, मचा हड़कंप

भोपाल में छुपकर बैठा था

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भोपाल के टीपी नगर इलाके में छिपा हुआ है। Triple talak पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया और विधिवत न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related articles